big bang theory in hindi (ब्रह्मांड की उत्पत्ति)

ब्रह्मांड की उत्पत्ति->ब्रह्मांड की उत्पत्ति के संबंध में महाविस्फोट सिद्धांत सर्वाधिक माननीय सिद्धांत है जिसका प्रतिपादन बेल्जियम के खगोलज्ञ एवं पादरी जॉर्ज  लैमेन्टर ने 1960 से 1970 ईस्वी में किया था।
big bang theory in hindi (ब्रह्मांड की उत्पत्ति)

जॉर्ज लैमेन्टर के अनुसार-> लगभग 15 वर्ष  अरब पूर्व विशालकाय अग्नि पिंड था जिसका निर्माण भारी पदार्थों से हुआ इसमें अचानक विस्फोट से पदार्थों का बिखराव हुआ जिसमें सामान्य पदार्थ निर्मित हुए इसके अलगाव (सेपरेट) के कारण काले पदार्थ बने जिसके सम्मोहन से अनेक ब्रह्मांडीय  पिण्डो का सृजन हुआ ।

ब्रह्मांड के रहस्य->ब्रह्मांड के रहस्य को जानने के लिए 30 मार्च 2010 को यूरोपियन सेंटर फॉर न्यूक्लियर रिसर्च ने जिनेवा स्विट्जरलैंड की कैपिटल में पृथ्वी की सतह से 100 फीट नीचे एवं 27 किलोमीटर लंबी सुरंग लार्ज हैडून कोलायडर (एल एच सी ) नामक ऐतिहासिक प्रयोग सफलतापूर्वक किया गया इस प्रयोग में प्रोटॉन बिंबो को लगभग प्रकाश की गति से टकराया गया तथा हिंग्स बोसोन कण के निर्माण का प्रयोग किया गया । इस महा प्रयोग के माध्यम से ब्रह्मांड के जन्म के उन अनसुलझी अवधारणा की परख की जाएगी जिसे अब तक डार्क मैटर , डार्क एनर्जी, हिंग्स बोसोन कण, गोल्ड पार्टिकल्स के नाम से पुकारा जाता है इस महा प्रयोग के माध्यम से वैज्ञानिक 15 वर्ष पहले हुई उस ब्रह्मांडीय  घटना को प्रयोगशाला में दोहराना चाहते हैं जिसे विज्ञान की दुनिया में बिग बैंग थ्योरी के नाम से जाना जाता है ।
*4 जुलाई 2012 को सृन ने हिंग्स बोसान कन से मिलता-जुलता एक शब्द एटॉमिक पार्टिकल की खोज करने में सफलता हासिल की ।
*इस पार्टिकल से ब्रह्मांड के रहस्य को जानने के विषय में महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है
*हिंग्स बोसान ( मूल कण की कल्पना )  हिंग्स नाम इंग्लैंड के भौतिक शास्त्र पिटल हिंग्स एवं भारत के प्रसिद्ध वैज्ञानिक सत्येंद्र नाथ बोस के नाम पर जाना जाता है।
*ब्रह्मांड में अनुमानित है सौ अरब  आकाशगंगाए हैं आकाशगंगाए  असंख्य तारों का एक विशाल पुंज है।
*आकाशगंगा के ध्रुवण से ब्रह्मांड में विद्यमान गैसों का प्रवाहित मेघ होता है एवं परस्पर गुरुत्वाकर्षण के कारण उनके केंद्र  मैं नाभिकीय संलयन शुरू हो जाता है वह हाइड्रोजन के हीलियम में बदलने की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाती है इस अवस्था में यह तारा बन जाता है।
* केंद्र का हाइड्रोजन समाप्त होने के कारण तारे का भाग संकुचित ( सुकट ) व गर्म हो जाता है।
किंतु बाहिय परत का हाइड्रोजन का हीलियम में बदलना जारी रहता है धीरे-धीरे तारा ठंडा होकर लाल रंग का दिखाई देने लगता है जिसे रक्तदानव  (  redgients) कहा जाता है।

*जब केंद्र में हीलियम कार्बन में और कार्बन भारी पदार्थ जैसे लोहा में परिवर्तित होने लगता है जिसके फलस्वरूप तारे में तीव्र विस्पोर्ट होता है जिसे सुपरनोवा कहते हैं।
*यदि तारे का द्रव्यमान 1.4  ms ( ms सूर्य का द्रव्यमान) से कम होता है। तो वह अपनी नाभिकीय ऊर्जा को खोकर स्वेत  वामन में चला जाता है जिसे जीवाश्म तारा (fossile star) भी कहते हैं श्वेत वामन ठंडा होकर काले वामन (गोला) में बदल जाता है ।  1.4  ms को चंद्रशेखर सीमा भी कहते हैं।

*जब द्रव्यमान  1.4  ms से अधिक हो जाता है तो मुक्त घूमते इलेक्ट्रॉन अत्याधिक वेद पाकर नाभिक को छोड़कर बाहर चले जाते हैं तथा न्यूट्रॉन बचे रह जाते हैं इस अवस्था को न्यूट्रॉन तारा या पल्सर कहते हैं
न्यूट्रॉन तारा->न्यूट्रॉन तारा भी असिमित समय तक सिकुड़ता चला जाता है । अर्थात न्यूटो्न तारों में अत्याधिक परिमाण में द्रव्यमान होता है अतः एक ही बिंदु संकेर्द्रित हो जाता है ऐसे अमित घनत्व के द्रव मुक्त पिण्ड को को कृष्ण छिद्र कहते हैं । इसे ब्लैक होल भी कहते हैं।  ब्लैक होल की आंतरिक  स्थिति को नहीं जाना जा सकता।
*प्रत्येक आकाशगंगा में लगभग सौ अरब तारे होते हैं "बल्ज" आकाशगंगा के केंद्र को कहा जाता है यहां तारों का संकेद्रण सर्वाधिक होता है।
एंड्रोमिडा-> एंड्रोमिडा हमारी आकाशगंगा के सबसे निकट कि आकाशगंगा है । जिसेे मंदाकिनी कहां जाता है जिसकी आकृति  सरपीली होती है।
मिल्कीवेय->रात को दिखाई पड़ने वाला तारों का समूह है हमारी आकाशगंगा का भाग है।
*ओरियन नेबुला हमारी आकाशगंगा का सबसे शीतल            तारो का समूह है ।
सायरस या डॉग स्टार ->सायरस या डॉग स्टार पृथ्वी से 9  प्रकाश वर्ष दूर स्थित है। यह सूर्य से 20 गुना अधिक चमकीला है एवं रात्रि में दिखाई पड़ने वाला सर्वाधिक चमकीला तारा है
*तारों की आयु तारों के तापमान के आधार पर की जाती है तारों का तापमान रंगों के आधार पर किया जाता है
* सर्वाधिक तापमान नीले रंग के तारे ( 50000 डिग्री सेल्सियस से 28000 डिग्री सेल्सियस ) का एवं सबसे कम लाल रंग के तारे का तापमान  (35000 डिग्री सेल्सियस से 28000 डिग्री सेल्सियस )होता है।

तारामंडल->मंदाकिनी में पाए जाने वाले तारों के कुछ तारे सुंदर आकृति के रूप में व्यवस्थित होते हैं इन आकृति को तारामंडल कहते हैं जैसे सप्तऋषि तारामंडल हरकुलिज तारा मंडल इत्यादि।
*सप्तऋषि तारामंडल ध्रुव तारे की ओर संकेत करता है ।


 big bang theory in hindi 
big bang theory in hindi2


  In English


big bang theory in hindi (ब्रह्मांड की उत्पत्ति)
Add caption

 According to George Lamanter-> About 15 years ago there was a giant fire body which was formed by heavy materials, there was a sudden explosion of matter in which scattering of normal substances formed black matter due to its separation (separates), which caused many cosmic bodies to become hypnotic.  Was created.


 On March 30, 2010, the European Center for Nuclear Research conducted a historical experiment called Large Hadoon Collider (LHC) at the Capitol of Geneva Switzerland, 100 feet below the surface of the Earth and a 27 km long tunnel to unravel the mystery of the universe.  In this experiment 

successfully, the proton bimbo collided at almost the speed of light and the formation of Hinges boson particle was used.  Through this great experiment, the unsolved concept of the birth of the universe will be tested, which is still called as Dark Matter, Dark Energy, Hinges Boson Crystals, Gold Particles, through this great experiment, scientists were 15 years back.  Want to replicate the cosmic phenomenon in the laboratory known as Big Bang Theory in the world of science.


 * On 4 July 2012, Sreen succeeded in discovering an atomic particle, a word similar to Hing's Bosan Can.
 * Knowing the secret of the universe from this particle is considered to be an important achievement.


* The name Hinges Bosan (original particle imagery) is known as Hinges Physics Pittal Hinges of England and Satyendra Nath Bose, the famous scientist of India.


 * There are an estimated one hundred billion galaxies in the universe. Galaxies are a huge cluster of innumerable stars.


 * Due to the polarization of the galaxy, there is a flowing cloud of gases present in the universe and due to mutual gravity, nuclear fusion starts at their center, the process of converting hydrogen to helium starts, in which case it becomes a star.


 * Due to the depletion of hydrogen at the center, the part of the star becomes compact and hot.
 But the outer layer of hydrogen continues to turn into helium, gradually the star cools down to appear red, which is called redgients.


 * When helium in the center starts converting into carbon and carbon into heavy material such as iron, this results in intense visport in the star called supernova.


 * If the mass of the star is less than 1.4 ms (mass of the sun).  So he loses his nuclear energy and goes into the white Vamana which is also called fossil star White Vamana cools down and turns into a black Vamana.  1.4 ms is also called Chandrasekhar Seema.


 * When the roman exceeds 1.4 ms, the free-moving electrons leave the nucleus after finding a great veda and the neutrons are left and this state is called neutron star or pulsar.

Origin of the Universe-> The Mahavistopa theory is the most respected theory in relation to the origin of the universe, which was presented by Belgian astronomer and pastor George Lamantor from 1960 to 1970 AD.

Neutron star-> Neutron star also shrinks for an infinite time.  That is, the neutron stars have a much larger mass, so a single point is concentrated, such a fluid free body of immense density is called Krishna hole.  It is also called a black hole.  The internal state of the black hole cannot be known.


 * Each galaxy has about one hundred billion stars. The "bulge" is called the center of the galaxy. Here the concentration of stars is highest.

 Andromida-> Andromida is the nearest galaxy to our galaxy.  Which is called Mandakini, whose shape is surpely.


Milkyway -> a group of stars visible at night is part of our galaxy.


 * The Orion Nebula is the coldest star cluster in our galaxy.


 Cyrus or Dog Star -> Cyrus or Dog Star is located 9 light years away from Earth.  It is 20 times brighter than the Sun and is the brightest star visible at night.


 * The age of the stars is based on the temperature of the stars, the temperature of the stars is based on the colors.


 * The highest temperature is the blue star (50000 ° C to 28000 ° C) and the lowest red star temperature (35000 ° C to 28000 ° C).


 Constellations-> Some stars of stars found in Mandakini are arranged in the form of beautiful figures, these figures are called constellations like Saptarishi constellations Herculiz star circle etc.


 * Big Dipper signifies the star pole.



Comments